गणतंत्र दिवस (Republic Day News) पर भिंड में ध्वजारोहण करने आए प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajpoot) भड़क गए। सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं से नाराज राजपूत जब भाषण दे रहे थे तो ग्राउंड में दो सांढ घुस आए। नाराज राजपूत ने पहले कलेक्टर को डांटा और फिर सबके सामने ही एसडीएम को भी फटकार लगाई।
भिंड (Bhind News) में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला। ध्वजारोहण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाषण के बीच में पहले तो दो सांड परेड ग्राउंड में घुस आए। सांड को भगाने की कोशिश में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद राजपूत जब वहां से विदा होने लगे तो उन्होंने सबके सामने एसडीएम को फटकार लगा दी। राजपूत ने एसडीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी व्यवस्थाएं सुधार लो, नहीं तो घर जाओ।
एसडीएम को डांटने के बाद राजपूत अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। इससे पहले मीडियाकर्मियों ने उनसे एसडीएम को डांट का कारण पूछा तो वे चुप्पी साध गए। हालांकि, उनकी डांट का वीडियो अब वायरल (Bhind Viral Video) हो रहा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment