धौलपुर
धौलपुर वन विभाग के ऑफिस में तैनात यूडीसी के ऑफिस में विभाग के तीन वन रक्षकों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। आरोपियों ने लामबंद होकर लाख भूतों से मारपीट कर सरकारी रिकॉर्ड को भी फाड़ दिया। यूडीसी द्वारा स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष नामजद मामला दर्ज कराया है।
पुराना विवाद चल रहा था
वन विभाग के ऑफिस में तैनात यूडीसी कीर्तिपाल शर्मा ने बताया वन विभाग के ऑफिस में कर्मचारियों से पुराना विवाद चला रहा है। पुराने विवाद के चलते डीएफओ ने उन्हें रिलीव कर दिया था। लेकिन हाई कोर्ट से स्टे लेकर पुनः धौलपुर ऑफिस में बहाली हो गई। जिससे वन विभाग के कर्मचारी बौखला गए।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पीड़ित यूडीसी ने बताया सोमवार को वनरक्षक पवन शर्मा हंसराज एवं राम ब्रिज ने उसके ऑफिस में धावा बोल दिया। आरोपियों ने लात घूंसों से पिटाई कर दी। आरोपी सरकारी रिकॉर्ड को फाड़कर एवं खुर्द खुर्द कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मारपीट की धारा एवं राज्य कार्य की बाधा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment