Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, November 28, 2021

Viral Video: आपने नोरा फतेही का दिलबर-दिलबर डांस देखा क्या, नहीं तो छत्तीसगढ़ के इस स्कूली छात्र को देखिए


गौरेला पेंड्रा, मरवाही
छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में सातवीं क्लास के एक बच्चे के डांस का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। माध्यमिक शाला, सरखोर पेंड्रा में पढ़ने वाले विवेक चतुर्वेदी (Vivek Chaturvedi Dance Video) ने डांस की ट्रेनिंग नहीं ली। उसने केवल वीडियो देखकर इसे सीखा है। इसके बावजूद उसके स्टेप्स किसी ट्रेंड डांसर पर भी भारी हैं। सत्यमेव जयते फिल्म का गाना दिलबर-दिलबर (Dilbar Song Dance Video) पर उसका डांस देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।

फिल्म में इस गाने पर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने डांस किया है। विवेक उनके डांस की हूबहू नकल कर लेता है। उसका डांस वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि विवेक को अगर सही प्रशिक्षण मिले तो वह डांस में और भी अच्छा कर सकता है।

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों का अद्भुत टैलेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में है। दो दिन पहले जांजगीर जिले के धर्मेंद्र दास के गाने का वीडियो वायरल हुआ था। धर्मेंद्र आंखों से देख नहीं सकता, लेकिन उसने जिस अंदाज में छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत गाया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उसके दीवाने हो गए थे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से उसका वीडियो शेयर किया था। #Chhattisgarhviralvideo, #Norafatehi, #dilbarsong


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment