दतिया
मध्य प्रदेश के दतिया में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने जमकर शब्द बाण चलाए। दतिया महोत्सव के दूसरे दिन विश्वास ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक को निशाने पर लिया।
बच्चों को कुछ हो गया तो अल्लाह को क्या जवाब देंगे...और आग में फंसे बच्चों को बचाने लगा दी अपनी जान की बाजी
कुमार विश्वास ने इशारों में सिंधिया परिवार को अंग्रेजों का मित्र बताया। विश्वास ने उन्हें सुन रहे श्रोताओं को सलाह दी कि राजनीति के चलते कभी लड़ाई मत करना। हम तो वर्षों से ग्वालियर में अंग्रेजों के मित्र कविता पढ़ते आ रहे हैं। फिर एक दिन देखा तो भीड़ नारे लगा रही थी।
आग में फंसा जिगर का टुकड़ा, कैंपस में तड़पती मां... कोई तो मेरे बच्चे को लाओ, सुबह में 12 साल बाद गूंजी किलकारी थम गई
विश्वास ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी हार के जरिए मोदी-शाह के चुनावों में कमाल पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जहां रैली करने जाते हैं, वहां उनकी पर्टी जीत जाती है। ट्रंप ने यही सोचकर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से पहले उन्हें अमेरिका बुलाया था। लेकिन ट्रंप ने चुनावी जीत का पूरा पैकेज नहीं लिया था। मोदी की रैली के बद भी यदि उनका उम्मीदवार नहीं जीतता तो फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंचते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment