प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा में बीच सड़क एक दारोगा की डंडे से पिटाई का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। मामला इस्लामपुर थाना इलाके के बाजार का है, जहां खाद की कमी से परेशान किसानों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने रास्ता बंद कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस प्रदर्शन की वजह से लंबा जाम लग गया।
इस बीच मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। जिसके बाद दारोगा जलंधर मंडल किसानों को समझाने और जाम खुलवाने के लिए पहुंचे। लेकिन इसी बीच भीड़ के बीच एक युवक ने गुस्से में आकर समझा रहे दारोगा की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जिसमें दारोगा जलंधन मंडल जख्मी हो गए और किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लिया है। वीडियो के आधार पर दोषी लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment