कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में मंगलवार को आग का तांडव देखने को मिला। शहर के नाग-नागिन मंदिर के पास स्थित प्लास्टिक स्क्रेप गोदाम में भीषण आग लगी और उसे तीन दमकलों की मदद से खासी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब एक घंटे का समय लगा। आग से गोदाम मालिक को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान हैं। फिलहाल रात तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका। वहीं कोटा उत्तर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी जलज घसीया ने संभावना जताई है कि शॉर्ट सर्किट आग का कारण रहा होगा। लेकिन सूचना मिलने पर भीषण आग को मौके पर तीन दमकलों को भेजकर कंट्रोल की।
लॉकडाउन में पटरी से उतारा बैंड बाजा व्यवसाय, पाबंदियां हटाने को लेकर कोटा में प्रदर्शन
जलज घसीया ने बताया कि गोदाम की बिल्डिंग तीन मंजिल है। नीचे ग्राउड क्लोर पर आग लगी। बिल्डिंग के उपर वाले हिस्से तक आग फायरकर्मियों ने पहुंचने नहीं दी। अन्यथा पूरी बिल्डिंग ही आग की जद में आ सकती थी। गोदाम में प्लास्टिक स्क्रेप रखा था, साथ मोटरबाइक पार्ट्स भी रखे बताए गये। अरोडा एजेंसी का यह गोदाम बताया गया है, जिसके मालिक मोहित अरोडा हैं। उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
BJP Poster Vivad :राजेंद्र राठौड ने कसा राजे समर्थकों पर तंज, कहा -कुछ नेता तूफान है लाने चाहते
आग की लपटों और धुंए के गुब्बार ने फुलाई सांसें
जहां यह गोदाम हैं वहां आसपास मोटर कार के सर्विस सेंटर और कई व्यापारियों के गोदाम स्थित हैं। ऐसे में इस गोदाम में आग की लपटें दिखाई दी, प्लास्टिक के जलने से धुंआ आसमान में फैला तो आसपास के लोगों की सांसें फूल गई। लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और फायर स्टेशन पर इस की सूचना दी। लोगों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। तमाशबीन भीड़ ने आग की घटना को मोबाइल फोन कैमरों में कैद किया। (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment