एमपी के बैतूल जिले में कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अवैध मादक पदार्थ अफीम भरकर बेचने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो करोड़ रुपये की 5 किलो 6 सौ ग्राम अफीम बरामद की है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह अफीम चॉकलेट के रैपर में बेची जाती थी। दरअसल, कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम भर कर ग्राहकों तक पहुंचाते थे। इससे किसी को शक नहीं होता था। पुलिस भी पहले इसे देख कर चौंक गई थी।
भारतीय सेना की मध्य कमान ने वीर जवानों को किया सम्मानित, वीरता के लिए 20 को सेना पदक
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक क्रिस्टा वाहन से अफीम ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर वाहनों की चेकिंग की गई। तभी एक सफेद कलर की इनोवा में रखे बॉक्स में चॉकलेट निकली और जब इस चॉकलेट को खोलकर देखा तो उसमें अफीम भरी हुई थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment