Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Thursday, December 9, 2021

Tribute To Bipin Rawat : कैंडल मार्च निकालकर ससुराल में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, हर आंख में आंसू


शहडोल
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का ससुराल एमपी के शहडोल जिले में है। उनके और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के असमय निधन से पूरा देश मर्माहत है। मगर शहडोल को विशेष क्षति हुई है। शहडोल ने अपनी बेटी और दामाद को खोया है। पूरे शहर में इस घटना से शोक की लहर है। शहर के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दोनों को श्रद्धांजलि दी है।

Jyotiraditya Scindia Cricket : मैदान में दौड़ के बाद खेला क्रिकेट... स्टेडियम में ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज

इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए हैं। कैंडल मार्च में शामिल हो रहे लोगों की आंखें नम थीं। घटना की सूचना मिलते ही पूरे शहर में बुधवार को शोक की लहर फैल गई है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत शहडोल के दामाद थे। उनका विवाह सोहागपुर के कुंवर मृगेंद्र सिंह की पुत्री मधुलिका के साथ हुआ था। कुंवर मृगेंद्र सिंह सुहागपुर के इला केदार और दो बार सोहागपुर सीट से ही विधायक रहे हैं।

महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म, अब छह परियों की बनी मां

शहडोल के आमलोगों ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी है। लोग अपने हाथों में बिपिन रावत और मधुलिका रावत का बैनर लिए हुए थे। कैंडल मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ शहडोल नगर के प्रमुख चौराहे गांधी चौक पर संपन्न हुआ। कैंडल मार्च में महिलाएं भी हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर चल रही थी।#TributeToBipinRawat #TributeToMadhulikaRawat #CandleMarchInShahdol


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment