प्रणय राज, नालंदा
अगर भाग-दौड़ की वजह से नालंदा की दिनभर की अहम खबरों (Nalanda News) चूक गए तो बस चंद मिनट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिले की पहली खबर नूरसराय इलाके की है। जहां दहपर स्थित पटेल एग्रो वेयरहाउस मिल का निरीक्षण नालंदा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
दूसरी बड़ी खबर की बात करें तो चंडी थाना क्षेत्र के जागो बीघा में पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान 68 वर्षीय रौदी पासवान के रूप में हुई है। तीसरी खबर का रुख करें तो बिहारशरीफ शहर के अस्पताल चौक, नई सराय, रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित एसबीआई और एक्सिस बैंक के पांच मुख्य एटीएम छोड़ अन्य 96 एटीएम और सभी बैंक गुरुवार को पूरी तरह बंद रहे। जिससे लोगों को परेशानी हुई। जानिए जिले की 5 बड़ी खबरें।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment