प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा जिले में दिनभर की बड़ी हलचल (Nalanda Latest News) पर एक नजर। पहली खबर मंगलवार को जिले में हुए दर्दनाक हादसे से जुड़ी हुई है। जिसमें मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है। घटना सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर के पास की थी, जहां मंगलवार को हाईवा ने एक टेंपो में टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। इसी में घायल एक शख्स की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय की ओर से जॉब मेले (Nalanda Job Fair) का आयोजन किया गया। इसमें 80 अभ्यर्थियों में से 25 का चयन किया गया। अगली खबर का रुख करें तो जिले में नए एचआईवी संक्रमितों की पहचान के लिए सर्वे शुरू किया गया है। बोर्ड के सदस्य लोगों से संपर्क साधकर उनकी सूची तैयार करेंगे। 13 साल बाद कमेटी ऑफ एडवाइजरी बोर्ड (कैब) का गठन किया गया है। वहीं बिहार थाना क्षेत्र के गंज पर मोहल्ले का है, जहां पहले के विवाद में एक युवक ने खाने में धूल मिला दिया। यही नहीं बदमाश ने शख्स पर काकुट से वार कर जख्मी कर दिया। जानिए जिले की अहम खबरें।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment