रवि झा, जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरों (Jamshedpur Latest News) के साथ हम फिर हाजिर हैं। जिले में रविवार को अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए 9 लाख 83 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया, मामला जुगसलाई थाना इलाके के ब्रांच राम टेकरी रोड का है। जहां चैंबर ऑफ कॉमर्स के उद्योग सचिव सांवरलाल शर्मा की गद्दी में दो अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके कर्मचारी से मारपीट लूट को अंजाम दिया। वहीं, जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव केस (Jamshedpur Corona Cases) बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार जिले में आज 11 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। उधर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सजग हो गया है। जिला सर्विलांस कार्यालय में रोजाना विदेश से आने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है अभी तक 500 लोग विदेशों से आ चुके हैं जिसमें 200 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। जमशेदपुर के साकची स्थित हनुमान मंदिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान मंदिर कमेटी ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चक्रवात तूफान Jawad का असर जमशेदपुर में देखने को मिला। दिनभर कई इलाकों रुक-रुक कर बारिश हूई।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment