बैतूलमध्य प्रदेश के बैतूल में कांग्रेस विधायक निलय डागा भगवान राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। अपने जन्मदिन पर सिर पर राम नाम की भगवा टोपी और गले में केसरिया गमछा डाले बैतूल शहर में घर-घर जाकर विधायक निलय डागा ने राम मंदिर निर्माण के लिए आम लोगों से सहभागिता निधि ली। डागा ने कहा कि वे राज काज के साथ राम काज का धर्म निभाना जरूरी मानते हैं और इसके लिए लगातार सक्रिय भी रहते हैं। #ViralVideo, #Betul, #NilayDaga
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment