नई दिल्ली कांग्रेस ने रविवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार के बीच राजनीतिक रैलियों के आयोजन पर रोक लगाई जानी चाहिए या नहीं। साथ ही जोर दिया कि जो भी फैसला लिया जाएगा, कांग्रेस उसका पालन करेगी। कांग्रेस रैलियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी या नहीं? इस सवाल पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इस पर फैसला सरकार को लेना है। सुरजेवाला ने कहा, 'सत्ता में कौन है....भाजपा। प्रधानमंत्री कौन हैं....नरेंद्र मोदी जी। उत्तर प्रदेश में सत्ता में कौन है....भाजपा। वैज्ञानिक आंकड़े किसके पास उपलब्ध हैं....मोदी सरकार। ऐसे में जमीनी स्तर पर ओमीक्रोन के खतरे की जानकारी किसके पास हो सकती है.... सरकार।' कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा ने संविधान और कानून के मुताबिक प्रतिबंध लगाने की जिम्मेदारी और अधिकार सरकार के पास है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी या वाम दल फैसला कैसे ले सकते हैं? सुरजेवाला ने कहा कि सभी तथ्य जानने के बाद इस बारे में फैसला प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेना होगा।
No comments:
Post a Comment