बिना वैक्सीन लगवाए यूपी आए थे कोरोना संक्रमित हुए यात्री
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में धार्मिक यात्रा पर आए कई अलग-अलग देशों के करीब 8 विदेशी अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए। विदेश से आया 60 सदस्यीय दल बिना कोविड टीका के ही धार्मिक यात्रा पर आया था। जिस आश्रम में रुके हुए थे, उस आश्रम में न तो कोरोना का टीका लगवाने का कोई साक्ष्य दे पाए। आश्रम के संचालकों ने सरकारी गाइड लाइंस को दरकिनार कर इन्हें रुकने दिया। स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है।
शादी से गायब बच्ची खेत में बेहोश मिली
यूपी की राजधानी लखनऊ में शादी से अगवा हुई लड़की को बेहोशी की हालत में खेत में बरामद किया गया है। बच्ची के मुंह पर टेप चिपका होने की बात सामने आई है और उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त हालत में मिले हैं। इस मामले में परिवार की ओर से एक युवक पर नशे की हालत में बच्ची को अगवा करने का आरोप लगा है। पुलिस अब इस केस की जांच में जुटी हुई है।
अखिलेश यूपी में फिर कराना चाहते हैं दंगा: BJP
यूपी BJP के चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि एसपी प्रमुख यूपी में एक बार फिर दंगा कराना चाहते हैं। सिंह ने अखिलेश यादव को चुनाव में पराजित करने का दावा किया और कहा कि बीजेपी इस बार बहुमत से सरकार बनाएगी।
सांसद बोले- अखिलेश सीएम बनने के लायक नहीं
यूपी के बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो सीएम बनने के योग्य नहीं हैं। हरीश द्विवेदी ने कहा कि मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव को पहली बार सीएम बना दिया था। अगर वो दोबारा इस पद के योग्य होते तो प्रदेश की जनता उन्हें सीएम जरूर बनाती।
लखनऊ में बीच सड़क दारोगा की पिटाई
यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लखनऊ के निरालानगर इलाके के इस वीडियो में कुछ लोग यूपी पुलिस के एक दारोगा की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 समेत अन्य मामलों में केस दर्ज हुए हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment