खरगोन
एमपी कांग्रेस को फिर से बड़ा झटका लगा है। विधायक सचिन बिरला की मौजूदगी में यूथ कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मोहन मलगाय, उपाध्यक्ष नरहरि दांगी, महासचिव आरिफ खान समेत 400 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्या ग्रहण की है। खंडवा लोकसभा उपचुनाव से लेकर अब तक करीब एक हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
MP Panchayat Chunav Nomination : पहले और दूसरे चरण के लिए 13 दिसंबर से नामांकन, जानें सब कुछ
खरगोन जिले में कांग्रेस को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है। एक-दो नहीं 400 कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में चले गए। रविवार को विधायक बिरला के गृहग्राम डूडगाव में आयोजित कार्यक्रम में सभी लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान कांग्रेस से बीजेपी में नेताओं और कार्यकर्ताओ को विधायक ने दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।
एमपी में कई अधिकारियों के तबादले, खंडवा, सतना और छतरपुर के कलेक्टर बदले, योगेश चौधरी बने सीएम के ओएसडी
गौरतलब है कि खंडवा लोकसभा उप चुनाव के दौरान बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। इसके बाद ढाई सौ से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। दो बड़े कांग्रेस नेताओं सहित 400 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को टाटा बाय बाय कह दिया। कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के बीजेपी ज्वाइन करने के चलते खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बड़वाह से लीड नहीं मिल पाई।#MPCongressKoJhatka #400CongressLeadersJoinBJP #CongressKoBadaJhatka
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment