देवास
मध्य प्रदेश में देवास शहर के बाहरी क्षेत्रों अमोना और रसूलपुर में सक्रिय बकरी चोर गिरोह का औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने खुलासा किया है। जिले के कमलापुर निवासी दो चोरों को दबोचकर एक कार सहित चोरी की गई छह बकरे-बकरियां बरामद की गई हैं। दोनों चोर 7 लाख रुपये कीमत की स्विफ्ट कार से चोरी करने आते थे और मौका मिलते ही बकरियों को कार में भरकर रफूचक्कर हो जाते थे। आरोपियों ने अमोना व रसूलपुर में तीन वारदातें कबूली हैं।
बकरी चोरी के मामले उस समय सुर्खियों में आए थे जब करीब 10 दिन पहले पालनगर के आगे नागदा गांव में ग्रामीणों ने कार से बकरी चुराकर भाग रहे दो चोरों को दबोच लिया था और जमकर उनकी पिटाई की थी। पकड़े गए आरोपी इंदौर के निवासी थे। ग्रामीणों वे उन्हें औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के हवाले किया गया था।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment