जैसलमेर/जयपुर। राजस्थान में जैलसमेर के रेतिले धोरों पर भारतीय सेना (indian army) के सैन्य अभ्यास में गुरुवार को जवानों का अदम्य साहस देखने को मिला। इस सबसे बड़े सैन्य अभ्यास के दौरान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे।
बता दें कि सेना के इस दक्षिण शक्ति सैन्य अभ्यास में कोस्टगार्ड और बीएसएफ से 30 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। जैसलमेर में चल रहे इस सालाना अभ्यास का शुक्रवार को अंतिम दिन है। इस दिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे समेत तमाम सैन्य अधिकारियों के मौजूद रहने वाले हैं। शुक्रवार को इस सैन्य अभ्यास में करीब 400 पैरा ट्रूपर्स का एक साथ पैराजंप देखने को मिलने वाला है।
5 दिसंबर को जयपुर आएंगे अमित शाह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में होंगे शामिल
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment