बैतूल
एमपी के बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा ने बड़ी मांग की है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर बयान दिया है। निलय डागा ने कहा है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है। हिंदू धर्म के लोग हमेशा विश्व कल्याण की बात करते हैं। विधायक ने सलमान खुर्शीद को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है। साथ ही कहा है कि उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करवाना चाहिए।
मैं कोई पोस्टमैन नहीं हूं, जो इधर से उधर पहुंचाने का काम करूं... जीरम कांड की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ राज्यपाल
निलय डागा ने कहा कि बीजेपी की सरकार प्रदेश में धार्मिक मेलों पर रोक लगाती है। मगर राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उन्होंने सवाल किया है कि पीएम की रैली में लाखों लोग शामिल हो रहे हैं। क्या इससे कोरोना नहीं फैलेगा। फिल्म अभिनेत्री कंगना के बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने कंगना की मानसिक हालत पर सवाल उठाया है।
बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के जरिए 1000 किलो गांजे की ऑनलाइन बिक्री, आरोपियों ने कहा- 66 फीसदी लेते थे वह हिस्सा
साथ ही कहा है कि उन्हें इलाज की जरूरत है। कांग्रेस विधायक ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म में कभी आतंकवाद सिखाया नहीं जाता। हिन्दू अपने मेहमान को भगवान मानता है। हिंदू धर्म में कभी सिखाया नहीं जाता कि मारो-काटो। उन्होंने कहा कि हम भी समर्थन करते हैं कि किताब पर प्रतिबंध लगना चाहिए और सलमान खुर्शीद के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment