कानपुरयूपी के कानपुर () में मच्छरों के जरिए फैलने वाले दुर्लभ जीका वायरस से संक्रमित लोगों का मिलना जारी है। गुरुवार से शनिवार के बीच शहर में संक्रमण के 43 नए केस आए हैं। डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि अब तक कुल 79 केस सामने आए हैं। संक्रमण से ग्रस्त लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कोविड के दौर में इस्तेमाल किए गए कंट्रोल रूम से जीका रोगियों पर नजर रखी जा रही है। सुबह-शाम फोन पर उनकी सेहत की जानकारी ली जा रही है। कानपुर में अक्टूबर में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सारे केस एयरफोर्स स्टेशन से 3-4 किलोमीटर की रेंज में ही सामने आए हैं। सबसे ज्यादा गुरुवार को 30 नए मरीज मिले बीते बुधवार को 25 केसों के बाद गुरुवार को 30 केस और शनिवार को 13 नए केस मिले। अब तक मिले जीका पॉजिटिव केस में लगभग आधी संख्या महिलाओं की है। 70 टीमें तीन किलोमीटर के दायरे में घर-घर जाकर मच्छरों के स्रोत खत्म करने के अलावा बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों के सैंपल ले रही हैं। फिलहाल किसी गर्भवती के शिशु में कोई दिक्कत नहीं मिली है। 3100 से ज्यादा नमूने लिए जा चुके हैं। कन्नौज में भी मिला जीका वायरस का पहला केस उधर कन्नौज में भी जीका वायरस का पहला केस मिला है। 45 वर्षीय व्यक्ति में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति कानपुर के शिवराजपुर स्थित कासामऊ गांव में रुका था। 3 नवंबर को जांच के लिए 30 सैम्पल भेजे गए थे जिसमें एक में वायरस पाया गया। सीएमओ डॉ विनोद कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है।
No comments:
Post a Comment