नई दिल्ली डीआरआई के अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मशीनरी पुर्जे में छिपाकर लाए गए करीब 40 करोड़ रुपये का 80 किलो से अधिक सोना जब्त किया है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। बयान में बताया गया कि चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो दक्षिण कोरियाई नागरिक, एक चीनी नागरिक और एक ताईवानी नागरिक शामिल है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बयान जारी कर कहा कि बाद में एक अभियान में दिल्ली के एक जौहरी से 5.409 किलोग्राम सोना जब्त किया गया जिसे इसी तरीके से भारत में तस्करी कर लाया गया था। इसने बताया कि कुल जब्त सोना का वजन 85.535 किलोग्राम है जिसकी कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है। डीआरआई ने बताया कि एक खुफिया अभियान में कई भारतीय एवं विदेशी नागरिकों की पहचान की गई है जो हवाई मार्ग से हांगकांग से भारत में सोने की तस्करी में संलिप्त हैं। इसने कहा, ‘तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।’
No comments:
Post a Comment