मुकुल कुमार, दरभंगा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने आगामी बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में कभी भी नीतीश कुमार सरकार गिर सकती है। उन्होंने बिहार की बदतर स्थिति और बीमारू राज्य के लिए सीएम नीतीश को जिम्मेदार ठहराया। जम्मू में हुए बिहार के लोगों पर हमले को लेकर दुख जताया, साथ ही कहा कि केंद्र की सरकार ने जम्मू कश्मीर के हालात को बिगाड़ा।
दरभंगा पहुंचे कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने आरजेडी पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम लोग गठबंधन धर्म निभाने के लिए तैयार थे और कुशेश्वरस्थान से चुनाव लड़ने की तैयारी थी लेकिन आरजेडी ने कुशेश्वरस्थान में अपना उम्मीदवार पहले उतार दिया। ऐसे में कांग्रेस की मजबूरी हुई और दोनों जगह उम्मीदार खड़े किए। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि बिहार में सरकार गिरती है तो क्या आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे तो दिग्गज नेता ने कहा कि इसके लिए पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment