भोपाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ निवास पर करवा चौथ का पर्व मनाया है। साधना सिंह ने चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्ध्य देकर पूजा की और परंपरा अनुसार छलनी से चंद्रमा और पति शिवराज सिंह चौहान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए हैं। चौहान ने पत्नी साधना सिंह को जल ग्रहण करवाकर व्रत का पारण करवाया और पति-पत्नी ने विधि-विधान से पूजा की।
पाकिस्तान को हराया तो फाइनल जीत गए, रविवार को होने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार
करवा चौथ का व्रत पति की लंबी और कष्ट रहित पूर्ण आयु की प्राप्ति के लिए रखा जाता है। चौहान ने करवा चौथ की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया... प्रेम, सम्मान और सामंजस्य से ही परिवार चलता है। यही भाव आत्मसुख प्रदान कर परिवार की प्रगति एवं उन्नति का मार्ग सुगम बनाता है। आज करवा चौथ के शुभ अवसर पर आप सभी अपने जीवनसाथी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर चलने का संकल्प लीजिए।
चारों तरफ अंधेरा है और पहरेदार ही लुटेरा... खंडवा में कृषि मंत्री ने लोगों को याद दिलाए 2003 के पहले के नारे
उन्होंने कहा कि आपका यह छोटा-सा प्रयास आपके साथ आपके बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान कर उनके भी आनंदमय जीवन का आधार बनेगा। सीएम ने इस दौरान अपनी पत्नी को कथा भी सुनाया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment