आगर मालवा
तीन दिन पहले ही पीएम मोदी ने जिक्र किया था कि एमपी गजब है। वाकई एमपी गजब है, यहां के अधिकारियों के एक से बढ़ एक कारनामे सामने आते रहते हैं। एमपी के आगर मालवा जिले में एक इंजीनियर ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया है। उस आवेदन में उसने बताया है कि असदुद्दीन ओवैसी हमारे बाल शाखा और मोहन भागवत 'शकुनी मामा' हैं। इंजीनियर ने कहा कि यह सब कुछ पूर्वजन्म को लेकर आए सपने में पता चा है।
SDM के घर चोर, कुछ नहीं मिलने पर लेटर छोड़ा, लिखा- 'जब पैसे नहीं थे तो लॉक क्यों लगाया कलेक्टर'
आगर मालवा जिले के सुसनेर जनपद में पदस्थ इंजीनियर राजकुमार यादव ने अपने पत्र में इन्हीं बातों का जिक्र करते हुए अपने सीनियर अफसर से छुट्टी मांगी है। छुट्टी का यह आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल पत्र में छुट्टी के लिए इंजीनियर लिखा है कि प्रार्थी राजकुमार सिंह यादव आपकी जनपद पंचायत सुसनेर में उपयंत्री के पद पर पदस्थ है, मैं रविवार को जनपद के किसी कार्य में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा क्योंकि मुझे कुछ दिन पहले आभास हुआ है कि आत्मा अमर होती है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment