नई दिल्लीभारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी आराथून ने एक आदेश में कहा कि सीआईएससीई ने 2021-22 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के पहले टर्म की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह कुछ ऐसे कारणों से किया गया, जो हमारे नियंत्रण में नहीं था। सभी हितधारकों को भविष्य में संशोधित परीक्षा तिथि की सूचना दी जाएगी। बता दें कि इसी साल सीआईएससीई ने लागू की थी। सितंबर के दूसरे हफ्ते में ही सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं के टर्म वन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। परीक्षा 15 नवंबर से आयोजित होनी थी।
No comments:
Post a Comment