होशंगाबाद
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के हाथियों की एक सप्ताह की सरकारी छुट्टी शुरू हो गई है। सात दिन तक हाथी कोई काम नहीं करेंगे। उन्हें एसटीआर के परसापानी में इकट्ठा किया गया है। इस दौरान उन्हें पसंदीदा भोजन कराए जा रहे हैं। मालिश स्पा के जरिए हाथियों का तरोताजा किया जा रहा है। फील्ड डारेक्टर एल करहमूर्ति ने बताया कि 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक हाथी और महावत छूट्टी पर रहेंगे।
Gotmar Mela Story: छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में फिर खूनी खेल, जानिए क्यों निभाई जाती है ये परंपरा
इन सात दिनों के दौरान हाथियों को उनका पसंदीदा भोजन जैसे गन्ना, मक्का, केले, पपीते, सेब, नारियल, गुड़ आदि दिए जाएंगे । एसटीआर के विभागीय हाथी सिद्धनाथ, लक्ष्मी, स्मिता, अन्जुगम और प्रिया गश्ती कार्य, बाघ अनुश्रवण कार्य, बाघ रेस्क्यू आदि कार्यों में माहिर हैं। ये सभी साल भर काम करते है। जंगल में अलग-अलग जगह तैनात रहते हैं। इस कारण आपस में मिल नहीं पाते हैं।
वैक्सीन के लिए इस शख्स को समझाने में हिल गया अधिकारियों का माथा, देखिए नतीजा क्या निकला
इस शिविर के आयोजन से हाथियों और महावतों सभी को एक दूसरे से मिलने का, साथ समय बिताने का, साथ खाने का, खेल कूद आदि का मौका मिलता है, जो कि मनोवैज्ञानिक रूप से सभी के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होता है। हाथी महावत भी अपने वर्ष भर के अनुभव एक दूसरे से साझा करते हैं। इस उत्सव भरे माहौल में हाथियों की खूब सेवा की जाती है, जिसमें विशेष खुराक, मालिश, पूरा आराम और ढेर सारी मस्ती यानि कि पूरा पिकनिक जैसा माहौल बन जाता है। इस शिविर के बाद हाथी फिर अपनी पुरानी दिनचर्या पर लौट जाएंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment