ग्वालियर
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है। मंगलवार को ग्वालियर में वर्मा ने आरोप लगाया कि सिंधिया की ग्वालियर यात्रा पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। उनके स्वागत में सरकारी मशीनरी भी लगी हुई है। केंद्र में मंत्री बनने के बाद सिंधिया पहली बार बुधवार को ग्वालियर प्रवास पर आ रहे हैं।
वर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना फैलाने की परमिशन मिली है। बीजेपी सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है। पंजाबियों के गुरु दाता बंदी के कार्यक्रमों की परमिशन नहीं दी गई, लेकिन सिंधिया के रोड शो को परमिशन मिल गई। वर्मा ने प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज की मौत को हत्या बताया। उन्होंने कहा कि गिरि की हत्या के पीछे बड़ा षडयंत्र है और इसमें केंद्र सरकार के बड़े लोगों को हाथ है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment