बेंगलुरू कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तीन नगर निगमों के लिए हुए चुनावों में दो जगह- बेलगावी और हुबली-धारवाड़ में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया, वहीं कलबुर्गी में पार्टी दूसरे स्थान पर रही। पार्टी की कामयाबी से खुश मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इन नतीजों को अपनी करीब एक महीना पुरानी सरकार के पक्ष में क्लीन स्वीप करार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी तीनों नगर निगमों की सत्ता में आएगी। बेलगावी में बीजेपी ने मारा मैदान इन निकायों के लिए चुनाव तीन सितंबर को हुए थे और उनके नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, 58 सीटों वाली बेलगावी में बीजेपी ने 35, कांग्रेस ने 10, असद्दुीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने एक सीट पर कामयाबी हासिल की है। वहीं, 12 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हए हैं। हुबली-धारवाड़ नगर निगम का रहा क्या हाल आयोग के अनुसार, 82 सीटों वाले हुबली-धारवाड़ नगर निगम में बीजेपी ने 39, कांग्रेस ने 33, एआईएमआईएम ने तीन व जद (एस) ने एक तथा निर्दलीय ने छह सीटें जीती हैं। कलबुर्गी नगर निगम में 55 सीटों के लिए चुनाव हुए, जिनमें से कांग्रेस ने 27, बीजेपी ने 23, जद (एस) ने चार और निर्दलीय ने एक सीट जीती। बीजेपी, जद (एस) और 1 निर्दलीय मिला सकते हैं हाथ बीजेपी के एक सूत्र ने दावा किया कि बोम्मई द्वारा दिए गए संकेतों के अनुसार, बीजेपी, जद (एस) और एक निर्दलीय हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने के लिए कांग्रेस में एक अलग गुट के उभरने के आसार से भी इंकार नहीं किया। तीनों निगमों में बीजेपी के मेयर होंगे- CM बोम्मई बोम्मई ने कहा, 'यह मेरे कार्यभार संभालने के एक महीने बाद नमूना परीक्षण जैसा था। तीन नगर निगमों में से दो में हमें स्पष्ट बहुमत मिला है और तीसरे में भी हम बहुमत प्राप्त करने की दौड़ में हैं। हम वहां भी बहुमत प्राप्त करने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि तीनों निगमों में बीजेपी के मेयर होंगे।
No comments:
Post a Comment