रायपुर
छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर खींचतान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को दिल्ली से रायपुर लौटे। बघेल के साथ कांग्रेस के 45 से ज्यादा विधायक, सभी महापौर अन्य वरिष्ठ नेता भी राजधानी लौट आए। एयरपोर्ट पर बघेल-समर्थक कार्यकर्ताओं और विधायकों का उत्साह देखकर यह संकेत मिले कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आए संकट के बाद फिलहाल छंट गए हैं।
बघेल का विमान रायपुर पहुंचने से कई घंटे पहले से ही एयरपोर्ट पर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी थी। माहौल कुछ वैसा ही था, जैसा ढाई साल पहले उन्हें पहली बार मुख्यमंत्री चुने जाने के समय था। बघेल ने भी एयरपोर्ट की लॉबी से बाहर निकलने के बाद हाथ हिला कर समर्थकों का अभिवादन दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात हुई। वे दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। बस्तर और मध्य छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वे छत्तीसगढ़ मॉडल देखेंगे और फिर पूरे देश को इसके बारे में बताएंगे।
सीएम के साथ रायपुर लौटने वाले विधायकों ने एनबीटी को बताया कि उन्होंने दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की। विधायकों ने जोर देकर कहा कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है। सीएम बघेल के चेहरे के हाव-भाव से भी यही संकेत मिले कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से उन्हें मिल रही चुनौती फिलहाल कमजोर पड़ गई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment