जयपुर। भारतीय जैवलीन थ्रो ऐथलीट नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक खेलों के 16वें दिन शनिवार को इतिहास रच दिया। नीरज ने भारत को ओलिंपिक के ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया। भारत ने तोक्यो ओलिंपिक खेलों में कुल 7 पदक अपने नाम किए जिनमें 2 सिल्वर, 4 कांस्य और एक गोल्ड शामिल है।
jalore: गांव में चल रहा था नशे का कारोबार, 4.5 किलो अफीम और ₹3716210 बरामद
नीरज ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे ऐथलीट हैं। 13 साल पहले बीजिंग ओलिंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पर निशाना साधा था। आगे सुनिये राजस्थान के लोगों की जुबानी नीरज की इस जीत पर बधाई।
Kota Flood: सांगोद के बाजार में नावों से पहुंची मदद, देखें- ताजा हालात का Exclusive वीडियो
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment