धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में एक चोर चोरी करने में तो सफल रहा, लेकिन घंटे भर में पकड़ा गया। मामला मनिया थाना इलाके के मांगरोल गांव का है। यहां शुक्रवार को पूर्व सरपंच के बाहर से चोर एक मोटरसाइकिल चुरा कर भागा था। यह मोटरसाइकिल दूधवाले की थी। जिसे घर के बाहर खड़ी कर दूधवाला अंदर गया था। जब लौटा को बाइक नदारद थी। सीसीटीवी खंगाला गया तो यह करतूत सामने आई।
ATM बूथ में शातिर ठग ने ऐसे लगाया युवक काे 38000 रुपये का चूना, देखें- Live वीडियो
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मनिया थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया कि उन्होंने आसपास के सभी रास्तों पर नाकाबंदी करवाई। सीसीटीवी में कैद चोर की पहचान के भी प्रयास किए गये। इसी बीच करीब एक घंटे बाद मोटरसाइकिल चोर को नाकाबंदी के दौरान बगचोली मोड़ पर पकड़ लिया गया।
मनिया थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया कि मांगरोल गांव से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई है,सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे। वहां राधेश्याम निवाशी विचोला ने बताया कि कि वो घर के बाहर मोटरसाइकिल को खड़ी करके अंदर दूध डालने के लिए गया था। जब बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल बाहर खड़ी नही हुई थी।
राजस्थान के हाड़ौती संभाग में 7वें दिन भी बाढ़, झालावाड़ की सभी नदियां भारी उफान पर
जब पुलिस ने पूर्व सरपंच के घर मे लगे सीसीटीवी देखे तो उसमें पता चला कि एक व्यक्ति पहले से ही रेकी कर रहा था। उसकी पीठ पर एक बैग लगा हुआ है। दूधिया दूध डालने अंदर गया है तभी पीछे से चोर मोटरसाइकिल को कुछ दूरी तक धक्का देकर ले गया है। और आगे जाकर मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर फरार हो गया।
पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी शूरू करवा दी। तथा सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाशी शुरू कर दी। मनिया थाना पुलिस ने एक घंटे में ही नाकाबंदी के दौरान बगचोली मोड़ से चोर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जा रही है। वहीं जिले में हुई वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। वाहन चोरी की ओर भी घटना खुलने की संभावना है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment