गुरुग्राम का हीरो होंडा चौक यूं तो अकसर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। गुरुवार के दिन भी ऐसा ही वाकया सामने आया जब एक युवक हीरो होंडा चौक की अंडरपास की शेड में बने ग्रिल के जाल में जा बैठा और उतरना नहीं चाह रहा था। तभी एक वहां से निकलने वाले युवक की नजर उसपर पड़ी तो वो हैरान हो गया , उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय थाने की पुलिस वहां पहुंची और इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। जहां वो युवक लटका हुआ था, ठीक उसके नीचे अंडरपास से गुजरने वाली गाड़ियां जा रही थी, ऐसे में दमकल विभाग द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन इतना आसान नहीं था, लेकिन घंटे भर बाद उस युवक को सही सलामत नीचे उतार लिया गया। दमकल विभाग उस 20 वर्षीय युवक के लिए देवदूत बनकर आया और उस युवक की जान बचा ली। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, बाताया जा रहा है कि युवक दिमागी रूप से कमजोर है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment