अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है। यहां होने वाला निर्माण कार्य अब श्रद्धालु भी देख सकेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए नई योजना बनाई है। इसके तहत कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु निर्माण कार्य देख पा रहे हैं। दरअसल, यहां दर्शन मार्ग पर 15 फुट चौड़े स्थल पर लोहे की जाली लगाई गई है। इससे लोग निर्माण कार्य देख सकते हैं। उधर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में यमुना, बेतवा समेत कई नदियां उफान पर हैं। इसकी वजह से कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है। लोगों को मजबूरन गांवों से पलायन करना पड़ रहा है। यही नहीं, हमीरपुर शहर में ही लघु सिंचाई विभाग जलमग्न हो चुका है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment