मोतिहारी।
पूर्वी चंपारण में सड़क पर नर्सों को रोता देख सभी लोग हैरान थे। सड़क पर हंगामा कर रही नर्सें नौकरी से हटाए जाने का विरोध कर रहीं थी। दरअसल कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें तीन महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल किया गया था। कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब इनसे काम नहीं लिया जा रहा है। इससे नाराज कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुई नर्सों ने मोतिहारी की सड़क पर जमकर बवाल काटा और कॉन्ट्रैक्ट की नियुक्ति को स्थाई में बदलने की मांग के साथ डीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन भी किया। बताया गया कि कोरोना काल में 15 चिकित्सक, 181 एएनएम, 99 डाटा एंट्री ऑपरेटर और 20 वार्ड बॉय को तीन महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल किया गया था और 26 जुलाई को उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment