मोतिहारी।
कोरोना के संभावित तीसरी लहर को लेकर जहां राज्य सरकार की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। वहीं पूर्वी चंपारण कोरोना से लड़ने के लिए अपने आप को तैयार कर चुका है। मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को मोतिहारी में अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट और रोटी मशीन का उद्घाटन किया। इसके अलावा मोतिहारी में आम लोगों के सहूलियत के लिए मुक्ति रथ की भी व्यवस्था की गई है। बताया गया कि ऑटोमेटिक रोटी प्लांट के जरिए एक मिनट में सैकड़ों रोटियां एक साथ तैयार की जा सकती है, जिसे गरीबों में मुफ्त वितरण किया जाएगा। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट से भी गरीबों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment