Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Monday, July 12, 2021

कार-मकान बहे, हाइवे-एयरपोर्ट बंद... हिमाचल में बारिश से हाहाकार, मोदी बोले- पहुंचा रहे मदद

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बार‍िश ने तबाही मचाई है। यहां भारी बारिश के चलते आई अचानक बाढ़ में पर्यटन स्थलों पर कई कारें और इमारतें बह गईं। साथ ही यहां स्थित एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ गया। वहीं, बार‍िश से मैक्लोडगंज में डराने वाले हालात देखे गए। यहां बादल फटने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। नदियों और नालों का जलस्तर इतना बढ़ गया कि उसमें कई वाहन बह गए। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से उपजी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पहाड़ी राज्य को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। वीडियो क्लिप में यह देखा जा सकता है कि मैक्लोडगंज से लगे ऊपरी धर्मशाला में भागसु नाग के पास एक नाले ने भारी बारिश के कारण अपना रास्‍ता बदल लिया और वह चार कारों और कई बाइकों को बहा ले गया। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि भागसु नाग में एक सरकारी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और उससे सटे होटल जलमग्न हो गए। एयरपोर्ट के ट्रैफ‍िक प्रभारी गौरव कुमार ने बताया क‍ि खराब मौसम और भारी बारिश के चलते गग्गल में धर्मशाला एयरपोर्ट आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। बाढ़ आने से दो इमारतें बही वीडियो क्लिप के मुताबिक, धर्मशाला से लगे मांझी खाद इलाके में अचानक बाढ़ आने से दो इमारतें बह गई, जबकि कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गई। भारी बारिश के चलते आई अचानक बाढ़ से मंडी-पठानकोट राजमार्ग पर एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे यातायात बंद हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अचानक आई बाढ़ से पैदा हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सोमवार को बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सीएम ने द‍िए राहत-बचाव के न‍िर्देश सीएम ठाकुर ने भी भारी बारिश से हुई क्षति को लेकर चिंता प्रकट की और अलग-अलग जिलों के प्रशासन को प्रभावित इलाकों में फौरन राहत प्रदान करने और बचाव अभियान चलाने को कहा। उन्होंने अनुरोध किया कि स्थानीय लोग और पर्यटक किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए नदी तट पर जाने से बचें। डीसी डॉ निपुन जिंदल ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जुलाई को और 14 से 16 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कांगड़ा जिले में सभी विभागों के जिले के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाइवे बंदहिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाइवे बंद हो गया है। इससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहनों को कटौला-कुल्लू रूट से डायवर्ट किया गया है। हिमाचल के हालात पर केंद्र की नजर, पहुंचाई जा रही है हरसंभव मदद: मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से उपजी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पहाड़ी राज्य को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में पैदा हुई स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। मैं प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं।’

No comments:

Post a Comment