बॉलिवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 46 साल पहले देश में लगाई गई इमरजेंसी पर फिल्म बनाने जा रही हैं। इमरजेंसी नाम की इस फ़िल्म में वह न सिर्फ इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी, बल्कि उसका डायरेक्शन भी खुद ही करेंगी। इंदिरा गांधी के किरदार को करीब से जानने व फिल्म को बेहतरीन बनाने की नीयत से कंगना अगले महीने उनकी जन्मस्थली और कर्मभूमि प्रयागराज आने वाली हैं। लेकिन कंगना रनौत के प्रयागराज आने से पहले ही सियासी संग्राम छिड़ गया है। उनके दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गये हैं। कांग्रेस कंगना पर बीजेपी के एजेंट और पीएम मोदी की तोती होने का आरोप लगा रही है।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment