औरंगाबाद। औरंगाबाद के बीच शहर में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब लोगों ने पुरानी सब्जी मंडी के समीप स्थित इंडियन बैंक की खिड़की से धुआं निकलते देखा। गनीमत यह रही कि नगर थाना की पुलिस वहीं गस्त कर रही थी। तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम की दो दमकल पहुंची और आग को काबू में कर लिया गया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं बैंककर्मी के अनुसार, बैंक में रखे कंप्यूटर सिस्टम और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। जिस कंप्यूटर सिस्टम में आग लगी है, वह लोन विभाग का बताया जा रहा है। औरंगाबाद जिले के नगर थाना के सब इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी स्थित इंडियन बैंक में आग लगी है। तत्काल सूचना पर फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया है। बताते चले की शनिवार रात भी फौजदारी मार्केट में भीषण आग लगी थी, जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान बताया गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment