यूपी के बाराबंकी जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। सीएम ने घटना में अधिकारियों को मौके पर रह कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने व घायलों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं। गुरु पूर्णिमा के मौके पर हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 19 लोग घायल हुए थे। शुक्रवार रात सीतापुर जिले से बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र में कई लोग दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कुर्सी रोड के बदरुद्दीन पुर के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी थी। इसमें ट्राली पलटने से एक महिला समेत 4 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment