बूंदी। राजस्थान में रेगिस्तान के जहाज यानी एक ऊंट की जान शनिवार को सांसत में पड़ गई। मामला बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड इलाके का है। यहां झुंड से अलग पानी की तलाश में ऊंट एक सूखे कुएं में जा गिरा। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। चरवाहे से इसकी सूचना जब उपखंड प्रशासन को मिली तो 12 घंटे बाद यानी शनिवार सुबह ऊंट को बचाने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
RAS 2018: परीक्षा में चयन के बदले 2300000 रुपये की रिश्वत, एक और गिरफ्तार
हिंडोली उपखंड प्रशासन, सिविल डिफेंस और वन विभाग की टीमों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 2 घंटे लंबे इस संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में ऊंट को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
हिंडोली एसडीएम मुकेश चौधरी के मुताबिक कुएं में गिरने से ऊंट को मामूली रगड़ लगी है बाकी उसे पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Pali News: पाली में पुलिस टीम पर बदमाशों का जानलेवा हमला, पहले गाड़ी चढ़ाई फिर जीप को लगाई आग
काछोला पंचायत के मजरा चावण्डिया गांव की इस घटना के बाद चिंता में रात गुजारने वाले चरवाहे पप्पू लाल गुर्जर ने ऊंट के बाहर निकल सांस में सांस आई। पप्पू बताता है कि 15 ऊंटों को लेकर शुक्रवार रात वह घर लौट रहा थाए तभी एक खेत के बीच में बने कुएं में एक ऊंट जा गिरा।
(रिपोर्ट-अर्जुन अरविंद)
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment