संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां एंटीजन किट कालाबाजारी का मामला अभी चल ही रहा था कि दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से हुई मौत के आंकड़ों के खेल के साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग में बहाली के नाम पर धांधली का मामला सामने आया है।
अधिवक्ता पंकज कुमार ने सिविल सर्जन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की है। अधिवक्ता पंकज कुमार ने सिविल सर्जन एसके चौधरी पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि कोविड-19 नियंत्रण कार्यक्रम में मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर सरकार का ऐसा दिशा निर्देश था, जिसमें आउट सोर्सिंग के जरिये मानव बल की बहाली करनी है। लेकिन सिविल सर्जन और उनके सहायक सुबोध कुमार ने मनमाने तरीके से बहाली कर दी। यहां तक कि अपने बेटे को बहाल करने के लिए दंत चिकित्सक का पद सृजित कर उसकी बहाली कर दी। जबकि दंत चिकित्सक की बहाली नहीं करनी थी।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में कोरोना जांच के नाम पर 'खेल', किट 3550 लेकिन टेस्ट 6000+!
अधिवक्ता का आरोप- मुझे झूठे मुकदमे में फंसा दिया
अधिवक्ता पंकज कुमार का आरोप है कि शिकायत करने पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने तीन दिन पहले ही जिलाधिकारी से भी की थी। जिलाधिकारी ने एक टीम का गठन कर आगे की जांच के लिए आदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि आज DDC से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
सिविल सर्जन ने अधिवक्ता पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप
वहीं सिविल सर्जन ने भी जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अधिवक्ता पंकज कुमार पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि मीडिया ने जब उनसे इस बात को लेकर जब सवाल पूछा तो वो जबाव देने से बचते नजर आए। वहीं इस पूरे मामले में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा ने बताया कि जांच लगभग पूरी हो गई है, अपनी रिपोर्ट उन्होंने जिलाधिकारी को सौंप दी है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment