मुकुल कुमार, दरभंगा: जिले के केवटी प्रखंड के खिरमा बाजार में सड़क किनारे यात्रियों के ठहरने के लिए बनाया जा रहा यात्री शेड गिर गया। यात्री शेड के बगल में तालाब था और उसके सटे यात्री शेड तैयार किया जा रहा था। लगातार बारिश के कारण जमीन गीली था और नए बन रहे शेड में कहीं न कहीं अनियमिता भी बरती गई थी। जाहिर है कि ऐसे में पिलर इस शेड का भार थाम नहीं पाया और नेस्तनाबूद हो गया। लेकिन इसकी लाइव तस्वीरें स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद कर लीं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment