उत्तर प्रदेश का मऊ, यहां घाघरा नदी का रौद्र रूप देखते ही ग्रामीणों में दहशत पसर जाती है। मधुबन तहसील के अंतर्गत धर्मपुर बिशुनपुर का मजरा बिनटोलिया गांव के निवासी हर साल बाढ़ के खतरे को देखते हुए पलायन कर जाते हैं। पिछले साल जिला प्रशासन न 30 परिवारों को दूसरी जगह जमीन देकर कब्जा दिलाया था। हालांकि, सरकारी लापरवाही की वजह से आवासों का निर्माण नहीं हो पाया है। इसी विधानसभा की जिम्मेदारी दारा सिंह चौहान के पास है। वह प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। उनकी अनदेखी की वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बाढ़ के समय सभी लोगों को लगभग दो से तीन महीने प्राथमिक विद्यालयों में शरण लेनी पड़ती है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment