हिंदू पंचाग के अनुसार ज्येष्ठ की दसवीं पर गंगा दशहरा का पर्व मनाया है़। श्रद्धालु नदी में स्नान कर पाप से मुक्ति लेते हैं। यूपी के सुलतानपुर में लंभुआ तहसील से पांच किलोमीटर दूर गोमती में भी श्रद्धालुओं का हुजूम जुटता है। मान्यता है कि रावण को मारने के बाद भगवान राम को ब्रह्म हत्या का पाप लगा तो पाप से मुक्ति के लिए वो यहां धोपाप धाम पहुंचे, और गोमती में स्नान किया था। तब से आजतक यहां मेला लगता चला आ रहा है।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment