हनुमतेश्वर दयाल,पालीगंज। 'लालू यादव अभी दिल्ली में हैं। उनका इलाज डाक्टरों की देख रेख में चल रहा है। दिल्ली से पटना आते ही बिहार की सरकार गिर जाएगी' यह बात स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहटा में कही। शनिवार को रादज विधायक बिहटा के सिमरी-दौलतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो.सिराजुद्दीन के पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे।
'लालू पटना आएंगे और जब आएंगे तो सरकार गिरेगी'
इस दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राजद प्रवक्ताओं की आज बैठक बुलाई गई है। 28 तारीख को विधायक दल की बैठक होनी है। इसके बाद विशेष निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल लालू यादव की तबीयत खराब होने की वजह से दिल्ली से पटना नहीं आए हैं, जैसे ही तबीयत ठीक होगी, वह पटना आएंगे और जब आएंगे तो सरकार गिरेगी और फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी।
'तेजस्वी यादव पटना आते हैं तो नीतीश कुमार ना जाने कहां भाग जाते हैं'
उनसे पूछे जाने पर कि क्या राजद और बीजेपी साथ आएगी तो इस पर उन्होंने कहा कि राजद और बीजेपी कभी साथ नहीं आएगी। हम लोग हमेशा बीजेपी के खिलाफ रहे हैं। राजद के आदरणीय लालू जी और तेजस्वी यादव जी सांप्रदायिक शक्तियों से समझौता नहीं कर सकते। इसलिए बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता है। अगर बीजेपी के साथ समझौता करना रहता तो कब की हमारी सरकार बन गई होती। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव पटना आते हैं तो नीतीश कुमार ना जाने कहां भाग जाते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment