मुरैना
एमपी के मुरैना जिले में जातीय संघर्ष दौरान जमकर गुंडागर्दी हुई है। कोरोना से कराहते मुरैना जिले में फायरिंग की घटना से लोग सहम गए हैं। लॉकडाउन के दौरान आधा दर्जन बाइक सवार लोगों ने मुरैना शहर के बनखंडी रोड पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बाइक पर राइफल और पिस्टल लेकर गुंडे सरेआम फायरिंग कर रहे हैं।
शिव ‘राज’ में मंत्री के प्रतिनिधि का कारनामा, जेब में उज्जैन का सरकारी अस्पताल, पैसे लेकर लोगों को दिलवाता था बेड
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक जाति के बेखौफ गुंडे राइफल लहरा रहे हैं और मुरैना की पुलिस दुबकी हुई है। यह नजरा कोई गली या गांव का नहीं है कि पुलिस वहां पहुंच नहीं सकती थी। यह मुरैना शहर की घटना है, जहां पुलिस की पूरी पलटन बैठती है। शहर में लोग तांडव करते रहे और शिवराज की पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment