गौतम कुमार, शिवहर: जिले मथुरापुर कहतरवा पंचायत के कहतरवा और धोबाही के बीच चौर में आगलगी की घटना में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आगलगी की घटना रविवार की रात 9 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है। प्त जानकारी के अनुसार कहतरवा निवासी फूल बाबू साह के खेत में आगलगी की घटना हुई है। यहां 3 बीघे की सफल कटाई कर गेहूं की फसल को थ्रेसिंग के लिए रखा गया था। आग लगने की कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आस-पास के गांव धोबाही, कहतरवा, बसाहिया पवित्र नगर के ग्रामीण जुट गए और फसल को बचाने में लग गए। ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment