चंदन कुमार, आरा
देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in India) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। क्या शहर, क्या गांव सभी जगह एक बार इस महामारी के बढ़ते प्रकोप ने सबको चिंता में ला दिया है। पिछले साल हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद आम से लेकर खास तक हर कोई परेशान रहे, वही इसका दूरगामी प्रभाव भी देखने को मिला कितने लोग बेरोजगार हो गए। कई लोगों की नौकरी छूट गई और बाहर में रहकर काम करने वाले प्रवासी अपने घर लौट गए।
अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों और सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस के बाद यात्री वापस लौटने लगे हैं। इस बीच एनबीटी की टीम ने आरा रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और दिल्ली सहित दूसरे राज्यों से लौट रहे यात्रियों से बात की। उन्होंने कोरोना संकट को लेकर अपने-अपने अनुभव को शेयर किए, साथ ही बिहार वापस लौटने की वजह का भी खुलासा किया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment