एमपी में कोरोना संक्रमण अब विकराल होता जा रहा है। सीएम शिवराज ने हाईलेवल मीटिंग के बाद कुछ कठोर फैसले लिए हैं। उन्होंने अब सभी सरकारी ऑफिसों को सप्ताह में दो दिन बंद रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र से सटे छिंदवाड़ा में सात दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।
बीजेपी नेत्री के बेटे ने कार से मचाया आतंक, दर्जनों लोगों के साथ पुलिस करती रही पीछा, देखें वीडियो
सीएम के आदेश के बाद गुरुवार की रात आठ बजे से छिंदवाड़ा में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इन 7 दिनों में किसी को भी कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखने की बात कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने की है। उन्होंने कहा है कि घरेलू उपयोग से संबंधित सामग्री की होम डिलीवरी सुनिश्चित होगी। साथ ही हाथ ठेला से अन्य खाद्य पदार्थ सप्लाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment