बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार सत्ताधारी एनडीए सरकार को घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती। इसी बीच सोशल मीडिया पर आरजेडी के प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरजेडी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि एक मौका ऐसा जब आरजेडी के ही एक कार्यकर्ता अचानक तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लगाने लगते हैं। इस वीडियो को बीजेपी नेता निखिल मंडल ने फेसबुक पर शेयर किया है।
आरजेडी के प्रदर्शन में अचानक अजीब स्थिति हो गई जब प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लगे। इस पर बीजेपी नेता निखिल मंडल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 'जब भाड़े के लोगों से पार्टी का झंडा उठवाईएगा और जिंदाबाद करवाएंगे तो तेजस्वी भाई ऐसा ही होगा। अगली बार थोड़ा अधिक पैसा देकर लोगों को बुलाइएगा वरना गाना गाते रहिएगा।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment