नई दिल्ली पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इमरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जैसा कि यह खबर सामने आई है कि 68 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने खुद घर में ही आइसोलेट कर दिया है। पीएम मोदी ने उनके घातक बीमारी से तेजी से ठीक होने की कामना ट्विटर पर की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान को कोविड-19 के संकमण से तेजी से उबरने की शुभकामनाएं।’ सरकारी अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि खान ने अपने पहले टीके की खुराक प्राप्त करने के दो दिन बाद कोविड-19 पॉजिटिव हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमों और समन्वय पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने इस खबर की पुष्टि की। पाकिस्तान में चीनी वैक्सीन सिनोफार्म का इस्तेमाल पाकिस्तान कोविड-19 महामारी के खिलाफ चीनी टीका, सिनोफार्म का उपयोग कर रहा है। हाल ही में चीन से पाकिस्तान को 5,00,000 खुराक का एक बैच प्राप्त हुआ था। इस समय पाकिस्तान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में आए 3,876 केस पाकिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 3,876 लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए। देश में जुलाई की शुरुआत के बाद से अब तक 620,000 लोग कोरोना से संक्रिमित हो चुके हैं। इस बीच और 42 लोगों की मौत हो जाने के साथ थी। मरने वालों की कुल संख्या 13,799 हो गई। पाकिस्तान को चीन से उपहार में मिली थी वैक्सीन 'जियो न्यूज' की खबर के अनुसार पाकिस्तान में चीन से उपहार स्वरूप टीके आने के बाद फरवरी में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे जबकि 10 मार्च को देश में आम लोगों को टीके लगाने की शुरुआत हुई थी। इनमें 60 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को तरजीह दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment